पिलानी : पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनियां एवं ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला के नेतृत्व में तहसीलदार पिलानी को ज्ञापन सौंपकर ओलावृष्टि व तुफान से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा। पिलानी के पास बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, लिखवा, छापड़ा, बेरी, सुजडो़ला, दुधवा सहित अनेक गांवों में ओलावृष्टि और तुफान से सौ प्रतिशत नुकसान होने से किसानों के भयंकर नुकसान हुआ है। इसलिए तुरंत नुकसान की भरपाई करके किसानों को मुआवजा दिया जायें। अगर समय रहते फसलों का मुआवजा नहीं दिया गया तो फिर राष्ट्रीय जाट महासंघ आन्दोलन का रुख करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिहाग, तुलसीराम, जलेसिंह, दुलीचंद, नरेंद्र कुमार, उम्मेद सिंह, सतवीर पूनिया, जलेसिंह बेरी, दुलीचंद लम्बोरिया, नरेंद्र सिंह, हरपाल पूनिया केहरपुरा, ओमवीर सिंह, ईश्वर सिंह, मांगेराम सहित अनेक गांवों के किसान उपस्थित थे।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पिलानी में ओलावृष्टि का मुआवजा देने की उठाई मांग
By -
March 03, 2025
0
Tags: