झुंझुनू : में बढ़ती नशे की लत की रोकथाम को लेकर विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण समाज, झुंझुनू नागरिक मंच एवं राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान व झुंझुनूं निवासी दोहा कतर प्रवासी ब्राह्मण समाज के भामाशाह विक्रम मिश्रा के सौजन्य से एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम पर मैराथन दौड़ का संपन्न हुई, जिसमे 158 धावक बालक बालिकाओं ने भाग लिया। मैराथन दौड़ के माध्यम से सर्व समाज में समानता का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे को रोकने और इसके दुष्प्रभावों से युवाओं को जागरूक करने के लिए एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम थीम पर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसको चूना चौक से खेल अधिकारी राजेश ओला, डॉ.संजय कटेवा, CA मनीष अग्रवाल, भाजपा नेता मुरारी सैनी, राजकुमार मोरवाल, विनोद सिंघानिया, भाजपा नेता महेश बसावतिया, रामगोपाल महमिया, सुभाष योगी, पवन पुजारी, ललित जोशी, रामनिवास सोनी, देवेंद्र खत्री, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, रमाकांत पारीक ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। दौड़ में प्रथम विजेता रहे मोहन भिवानी, द्वितीय अमित झुंझुनू, तृतीय वासुदेव झुंझुनू एव बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं मंजू एवं द्वितीय स्थान पर रही शुचिता तथा अन्य 6 धावकों को शांतुना पुरस्कार जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी हरफूल मीणा द्वारा दिया गया, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन रमाकांत पारीक ने किया। कोच सोनू, संगीता योगी, संदीप योगी, सहित झुंझुनू नागरिक मंच एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। महामिया ने बताया कि प्रातः 8 बजे चुना चौक स्थित रामलीला पार्क से शहीद स्मारक तक पहुंचे मैराथन में प्रथम विजेता को नगद पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय विजेता को ₹2100, तृतीय को 1100 रुपए नगद, बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय सहित 8 प्रोत्साहन पुरस्कार में धावकों को 500-500 रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी धावकों को नशा मुक्ति के संदेश का स्लोगन लिखी
टी-शर्ट एवं कैप दी गई ।