कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान सरकार द्वारा निजी विधालयों में गरीब एवं निर्धन वर्ग को अध्ययन करवाने के उद्धेश्य से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना राईट टु एज्युकेशन (शिक्षा का अधिकार) आरटीई के तहत निजी विधालयों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि आरटीई के तहत निजी विधालयों को विगत 03 वर्षो से भुगतान नहीं दिया गया है, साथ ही इसमें अनेक प्रकार की विसंगतियां भी व्याप्त है। इसी सम्बंध में बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालकों ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसडीएम बृजेश चौधरी व विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल को ज्ञापन सौंपते हुये विस्तार से अपनी समस्या से अवगत करवाकर समस्या के निराकरण की मांग की। जिला प्रभारी राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश प्रजापत, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, सत्यवीर सिंह, कमलेश सैनी, अनुज शर्मा, सुनील गौत्तम, हवासिंह, सुनील भारद्वाज, रमेश चंद सैनी, अरविन्द सैनी, दीपेश खर्रा, सुनील सैनी, धर्मवीर कुमावत, रामकरण सैनी, सुरेन्द्र मीणा, कैलाश वर्मा आदि स्कूल संचालकों ने बताया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो बड़े आन्दोलन व धरना प्रदर्शन को मजबुर होगें।
निजी स्कूल संचालकों ने जिला कलेक्टर से लेकर विधायक व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
By -
March 11, 2025
0
Tags: