कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोले जाने का मामला

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ के जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं इसके समकक्ष न्यायालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा शुरू की गई पेन डाउन हड़ताल व धरना प्रदर्शन स्थानीय न्यायालय परिसर में मंगलवार को लगातार 28वें दिन भी बदस्तुर जारी रही। वहीं विगत 16 दिनों से अधिवक्ताओं की क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल मंगलवार को भी लगातार जारी रही। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में चेतराम रावत, योगेश सैनी, राकेश शर्मा, अजय रोहिला व मुकेश यादव आदि अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन किया। विगत 28 दिनों से जारी हड़ताल के कारण यहाँ के विभिन्न न्यायालयों में लगभग 20 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई लम्बित हो चुकी है। पक्षकार न्यायालयों से बैरंग वापस लौट रहे है, साथ ही विभिन्न कार्य भी ठप पड़े है। इस मौके पर न्यायालय परिसर में धरना स्थल पर यादव महासभा समिति के अध्यक्ष रामौतार यादव गुरूजी के नेतृत्व में किशन लाल गुरूजी, शेरसिंह यादव, हनुमान यादव, एड.समर यादव, एड.भोजराज यादव व एड.किशन यादव आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने डीजे कोर्ट खुलवाये जाने की मांग को समर्थन देते हुये अपना समर्थन पत्र संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर को सौंपा। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया। वहीं दुसरी ओर धरना स्थल पर मंगलवार को स्वतंत्र पत्रकार आनन्द पण्डित व टीम द्वारा भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जहाँ अधिवक्ताओं ने बालाजी महाराज से कोटपूतली में डीजे कोर्ट स्थापना का आर्शीवाद मांगा। संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर ने कहा कि श्री हनुमान जी भक्ति, शक्ति व न्याय के देवता है। वे कोटपूतलीवासियों की प्रार्थना को जरूर स्वीकार करेगें। उल्लेखनीय है कि डीजे कोर्ट की माँग को लेकर निरन्तर सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसको लेकर अब अभिभाषक संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है। संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर का कहना है कि जब तक कोटपूतली मुख्यालय पर डीजे कोर्ट नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल निरन्तर जारी रहेगी। इस दौरान सभी सैशन न्यायालय, सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में सम्पूर्ण रूप से पेन डाउन हड़ताल भी रखी जायेगी। इस दौरान समस्त सैशन, सिविल व रेवन्यू कोर्ट में पेन डाउन हड़ताल के साथ-साथ न्यायिक कार्यो का बहिष्कार रहेगा। साथ ही एसडीएम, तहसील न्यायालय व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी हड़ताल रखी जायेगी एवं समस्त स्टाम्प वेंडर, डीडराईटर भी हड़ताल में शामिल रहेगें। इस दौरान उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय सैनी, चेतराम रावत, एपीपी प्रेमप्रकाश शर्मा, दयाराम गुर्जर, विकास मीणा, सुभाष गुर्जर, शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सैनी, सागरमल शर्मा, रिछपाल चौधरी, राजेन्द्र रहीसा, राजेश सैनी, महेश मीणा, विकास जांगल, गोविन्द रावत, पुष्कर शर्मा, निरंजन समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!