निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी में इन दिनों जिन्सों की आवक बढने से मंडी परिसर सहित शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। व्यवस्था को सूचारू बनाने के लिए मंगलवार को डीवाईएसपी मृत्यंजय मिश्रा व थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने मंडी परिसर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डीवाईएसपी मिश्रा ने पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए कृषि मंडी सचिव, व्यापार मंडल के सदस्यों व किसानों से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने किसानों से व्यापारी की दुकान पर माल उतारने के बाद अपने वाहनों को अन्य स्थान पर व्यवस्थित रूप से खड़ा करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने सडक मार्ग का भी बाईपास तक अवलोकन किया। बता दें कि इन दिनों कृषि उपज मंडी में विशेष रूप से सरसों की बम्पर आवक हो रही है। जिससे वाहनों की अधिकता के चलते मंडी परिसर व शहर की मुख्य सडकों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
डीवाईएसपी मिश्रा ने मंडी परिसर का किया अवलोकन, वाहनों को सुव्यवस्थित खडा करने के दिए निर्देश
By -
March 11, 2025
0
Tags: