निवाई (लालचंद सैनी): इन्दिरा कोलोनी स्थित श्याम मन्दिर में फाल्गुन की एकादशी पर मन्दिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। मन्दिर कमेटी के संरक्षक दिलीप ईसरानी एवं अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि एकादशी पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक करवाकर कलकता के फूलों से भव्य श्रंगार किया गया एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। दिन भर श्याम मन्दिर में दर्शन के लिए भक्तों का मेला लगा रहा। लगभग दस जगह से पैदल यात्राएं पहुची और श्याम बाबा के दर्शन किए। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नागपुर महाराष्ट्र से भजन गायिका कृष्ण प्रिया ने बाबा श्याम आएगा लीले चढ़ सँवारा आएगा, मेरा तो सहारा श्याम तू है, बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा श्याम को रिझाया एवं धमाल पर श्याम भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक महेश दरगड सहित स्थानीय कलाकरों ने भजनो की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान रामचरण विजय, पुरषोत्तम शर्मा, रामकल्याण शर्मा, सर्वेश द्विवेदी, अजय जैन, योगेंद्र जैन, मुरारी अग्रवाल, नरोत्तम अग्रवाल, दीनदयाल शर्मा, नरेश जैन, अमित धामाणी, रामअवतार साहू, हीरू रामचंदानी, नरेंद्र शर्मा व मुरारी मीणा सहित सैंकड़ो श्याम भक्त मौजूद रहे।
श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा: श्याम दरबार मे एकादशी पर आयोजित हुई विशाल भजन संध्या
By -
March 11, 2025
0
Tags: