निवाई सिकोईडिकोन संस्था द्वारा बुजुर्ग एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान मंच संचालन किशन जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी शर्मा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों व युवाओं में समन्वय बनाना व युवाओं को बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस दौरान पूर्व सीएमएचओ डॉ.भूषण सालोदिया ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पहले के समय में लोग सुबह-शाम बुजुर्गों के साथ बैठते थे, जिससे विचारों का आदान-प्रदान होता था। आज के समय में संयुक्त परिवार एकल परिवार में विभक्त होते जा रहे हैं, जिससे युवाओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता कम हो रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राम अवतार द्वारा बुजुर्गों के लिए सरकारी योजनाएं जिम पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।
वृद्धाश्रम से प्रोफेसर मदन सिंह चौधरी ने अपने अनुभवों के अनुसार बताया कि वृद्ध व्यक्ति आदर का भूखा होता है और वह सभी से आदर की उम्मीद रखता है। आजकल के बच्चे मां-बाप का भी बंटवारा कर देते है। कुशाल सिंह द्वारा बताया कि आज के समय में बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं की भी समस्याएं होती हैं, जैसे कि करियर को लेकर, इसलिए बुजुर्गों को भी युवाओं के विचारों का सम्मान करना चाहिए। किसान सेवा समिति अध्यक्ष मदन लाल शर्मा व महासंघ अध्यक्ष बद्री नारायण जाट द्वारा संभागियों को किसान सेवा समिति के कार्य प्रणाली की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक युवा मंच द्वारा बुजुर्गों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। अर्जुन देव बैरवा द्वारा संभागियों को बुजुर्गों के मुद्दों की संक्षिप्त में जानकारी देकर समाधान हेतु प्रेरित किया। शाखा प्रभारी अनिता शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।