सनातन गौ रक्षा दल की बैठक संपन्न, गौशाला का किया शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (मनीष अरोड़ा): जिले के मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़कोल में सनातन गौ रक्षा दल के सदस्यों की मीटिंग में पूर्व विधायक व गौ रक्षा दल के प्रदेश प्रभारी ज्ञानदेव आहूजा पहुंचे। उन्होंने सरकारी भूमि पर गौशाला खोलने का निरीक्षण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सनातन संस्कृति के लिए समर्पित पूर्व विधायक ज्ञानदेव  आहूजा ने बताया सबका साथ सबका विकास के अलावा गौ माता की सुरक्षा और सेवा करना 2025 का संकल्प है। इसके साथ ही 2026 में तुलसी वितरण  और 2027 में प्रदेश के समस्त शमशान घाट का कायाकल्प किया जाएगा। सनातन संस्कृति को बचाने के लिए प्रत्येक हिंदूवादी को एक साथ रहना होगा। गौ माता को आवारा नहीं छोड़कर उसका पालन करें। जो आवारा गोवंश है, उसकी सेवा के लिए गौशाला जरूरी है। उन्होंने बताया प्रदेश में फिलहाल 3700 से अधिक गौशाला है, जो इस वर्ष में 5000 तक खोली जाएगी। पूर्व विधायक ज्ञानदेव  आहूजा के मालाखेड़ा क्षेत्र में पहुंचने पर ग्राम पंचायत जमालपुर की ओर से सरपंच सुषमा चौधरी, समाजसेवी भारत जाट, एडवोकेट जनक सिंह, ओंकार सिंह, हनुमत सिंह, मोबीन खान ने साफा व माला से स्वागत सत्कार किया। वहीं सनातन गौ रक्षा दल के बाबा अमरनाथ सहित अन्य का भी स्वागत सत्कार किया। जहां पर सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी प्रेम सिंह ने किया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जय श्रीराम वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!