24-25 मार्च की बैंक हड़ताल से पूर्व बैंक कर्मियों का देशव्यापी प्रदर्शन

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर: जयपुर में बीमा भवन परिसर में एसबीआई के सामने भव्य प्रदर्शन किया गया। यूएफबीयू 24/25 मार्च को देश के सभी बैंकों में दो दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं। हड़ताल से पूर्व के कार्यक्रम के तहत बैंकों में देशव्यापी प्रदर्शन किया। जयपुर में बैंक कर्मियों ने कल बीमा भवन परिसर में एसबीआई के सामने विशाल प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम बैंकों में सभी संवर्गों में भर्ती करने, केंद्र व राज्यकर्मियों के समान 5 दिन का बैंक कार्य दिवस लागू करने, ग्रेच्युटी भुगतान 25 लाख करने, ग्रेच्युटी की राशि को आयकर से मुक्त करने, नियमित कार्य की आउटसोर्सिंग व ठेका प्रथा बंद करने, शाखाओ में बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने, कर्मकार व अधिकारी निदेशक नियुक्त करने, लिखित समझौते को लागू करने आदि मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन पर है। जयपुर में प्रदर्शनकारियो को आइबोक के राम अवतार जाखड़, एआईबीईए के महेश मिश्रा, आरजी शर्मा, महेश शर्मा, सूरजभान सिंह आमेरा, रविकांत शर्मा, एमएस भटेजा, एनसीबीई विनिल सक्सेना, महेश मीणा, नोबो के अशोक मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि मांगे नहीं मानने तक आंदोलन चलता रहेगा। यूनाइटेड फोरम के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि वेतन समझौते में बकाया मुद्दों को लेकर भारतीय बैंक संघ ने 13 मार्च को मुंबई में वार्ता हेतु आमंत्रित किया है। ठीक इसी प्रकार हड़ताल के मुद्दे को लेकर मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय ने दिल्ली में सुलह वार्ता हेतु 16 मार्च को दोनों पक्षों को दिल्ली बुलाया है। उन्होंने कहा कि यदि वार्ता सफल नहीं होती तो आगामी आंदोलन के लिए यूनाइटेड फोरम की तुरंत बैठक   बुलाकर आंदोलन को तीव्र किया जाएगा, जिसमें अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शामिल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!