अलवर (मनीष अरोड़ा): होली मिलन समारोह की कड़ी में अलवर के संयुक्त व्यापारी महासंघ ने स्थानीय होप सर्कस पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। पानी बचाने के संदेश को देकर फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कलाकारों के द्वारा किया गया भवई नृत्य और राधा कृष्ण का रास नृत्य रहा। इसके अलावा राधा कृष्ण के द्वारा खेली गई फूलों की होली भी कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में शहर के व्यापारियों ने और नागरिकों ने बड़ी तादाद में शिरकत की। संयुक्त व्यापारी महासंघ के जिला अध्यक्ष हरमीत मेहन्दीरत्ता ने बताया कि संयुक्त व्यापारी महासंघ की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें व्यापार संघ के कई संगठनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संयुक्त व्यापारी महासंघ के रामलाल सैनी ने बताया कि ऐसे आयोजन परस्पर स्नेह बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाते हैं। होली मिलन समारोह में अलवर के गायक महेंद्र अमन और प्रेम सिंह राठौड़ ने भजन रस की गंगा बहाई। इसके साथ ही व्यापारियों ने आमजन के साथ फूलों की होली खेलकर पानी बचाओ जीवन बचाओ का संदेश सभी को दिया। इस रंगारंग समारोह में संयुक्त व्यापार महासंघ के सुरेश गुप्ता, सुरेश जलालपुरिया, अमित छाबड़ा, सुरेश जसूरिया सहित अलवर के लगभग 51 व्यापारिक संगठनों ने इस कार्यक्रम में सौहार्दपूर्ण होली मनाई। कार्यक्रम में जहां एक ओर राधा और कृष्ण का स्वरूप बनी झांकियां आमजन का मन मोह रही थी, वही अलवर के प्रसिद्ध भजन गायको के द्वारा भजन रस की गंगा सभी को मंत्र मुग्ध कर रही थी। कार्यक्रम में होप सर्कस के आसपास की गई रोशनी व्यवस्था भी देखने लायक थी, जिसके चलते विभिन्न प्रकार की प्रकाश व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि होली मिलन समारोह की धूम के चलते विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठन चंदन का तिलक लगाकर फूलों की होली खेलकर यह संदेश दे रहे हैं कि जल है तो जीवन है। पानी की होली से परहेज करें और फूलों और गुलाल से होली खेलकर इस रंगरण त्यौहार को खुशी-खुशी मनाए।
अलवर के संयुक्त व्यापारी महासंघ ने किया रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन
By -
March 12, 2025
0
Tags: