जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): देश के विख्यात जादूगर स्व.बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के जीवन पर आधारित जादू लेखक, जादू पत्रकार जादूगर प्रहलाद राय द्वारा लिखित ‘’जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्य लेखक फारुक आफरीदी ने अध्यक्षता की एवं आटो लाइट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर एवं जादूगर एमपी गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। लोकार्पण अवसर पर प्रहलाद राय के पुत्र जादूगर विश्वजीत राय (नर्सिंग आफिसर), जादूगर राजीव राय (नर्सिंग अधीक्षक), धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला राय के साथ प्रियंका, रमण राय, संतोष, किरण, तनिष्क, विष्णु, सिद्धिमा और आयुषी आदि उपस्थित रहे।
प्रहलाद राय की यह पुस्तक चार खण्डों और 140 पृष्ठों मे है। जिसमें बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के रहम दिल परिवार, उनकी जापान यात्रा, समाजसेवा, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक समरसता आदि को विस्तार से बताया गया है। लेखक के अनुसार बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के रक्त में ही जादू था।उन्होने जीवन भर सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वासों के विरुद्ध संघर्ष किया। नगर परिषद जोधपुर के अध्यक्ष रहते हुए वे सदैव जात पात से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा मे लगे रहे। पुस्तक में उनके सभी शिष्यों के उद्गार, उनके जयंती पर आयोजित सम्मेलन समारोहों का विस्तार से वर्णन किया गया है। पुस्तक मे उनकी स्मृति मे आयोजित परिचर्चाओं और संस्थानों का भी वर्णन है। पुस्तक के प्रकाशन से लेकर विमोचन तक साहित्यकार फारुक आफरीदी का विशेष योगदान रहा।