जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): खंडार विधानसभा से विधायक एवं भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जल जीवन मिशन योजना के तहत खंडार विधानसभा में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए करोड़ों के घोटालों को उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग की। गोठवाल ने सदन में मांग की है कि 2020 में खंडार विधानसभा के 252 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 182 स्कीम्स पास हुई थी। इनमें से 91 स्कीम्स पर ठेकेदारों ने कार्य शुरू किया और 2023 तक कार्य पूर्ण किए बिना ही पुरा भुगतान उठा लिया। इतना ही नहीं, ठेकेदारों ने हैंडपंप और बोरिंग में 200 फीट पाइल दिखाकर भुगतान उठाया, जबकि मौके पर 100 फीट भी पाइप नहीं डाले गए। ऐसे में सरकार इन मामले की जांच करवाते हुए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें और भुगतान की राशि वसूल करें। विधायक की मांग पर जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जांच कमेटी बनाने और जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किए गए कार्यों की जांच करवाने के साथ दोषी पाए जाने पर ठेकेदार, संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सरकारी धन का दुरूपयोग करने पर उसकी वसूली भी की जाएगी। विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने खंडार विधानसभा में स्वीकृत 91 कार्य 15 ठेकेदारों को दिए। इन्होंने एक भी योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया। कहीं पर आज भी पाइप लाइन लिकेज है तो कहीं पर घटिया क्वालिटी के पाइप लाइन लगाने के चलते उसका उपयोग ही नहीं हो पाया। ऐसे में उन्हें बिना कार्य के किस राजनेता के दबाव में भुगतान किया गया और इसमें कौन—कौन अधिकारी शामिल है इसकी भी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार के राज में जेजेएम कार्यों में हुए घोटालें, किए गए फर्जी भुगतान: जितेंद्र गोठवाल
By -
March 19, 2025
0
Tags: