अलवर (मनीष अरोडा़): पंचायत समिति के प्रधान नसरू खान के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बेरे बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहडोली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलण्डका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बण्डबास का ओचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों का गुणवत्ता का टेस्ट व जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया गया व विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था का मौका निरीक्षण किया गया व उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई शिक्षक गैर हाजिर मिले, जिसकी सूचना CBEO साहब को दे दी गई है। नया बेरे बास में निर्माणाधीन 20 करोड़ की लागत से बन रहे अल्पसंख्यक विद्यालय छात्रावास स्टाफ क्वार्टर्स का मौका निरीक्षण किया गया।
3/related/default