अलवर (मनीष अरोडा़): युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि युवा ब्राह्मण सभा परिवार द्वारा परिप्राण एक पहल कार्यक्रम के तहत विगत 8 वर्षो से लगातार समाज की 11 प्रतिभाशाली बेटियो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में समाज के एक परिवार ने युवा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। उस परिवार की आर्थिक स्थिति कोरोना के बाद से रोजगार छूटने के कारण अत्यंत दयनीय हो गई थी, अलवर की एक निजी स्कूल में शिक्षा ले रही बालिका का दाखिले के बाद पूरा वर्ष निकल जाने के बाद अब परीक्षा के समय तक भी फीस की पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई। सभा के प्रवक्ता शिवचरण कमल ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य समाज के आर्थिक कारणों के चलते कोई भी बेटी शिक्षा एवं विवाह से वंचित ना हो, इसी उद्देश्य से इस मुहिम को भामाशाहों के सहयोग से 22,600 रुपए फीस के स्वरूप परिवार को भेट किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रतिवर्ष लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए का व्यय होता है, जो भामाशाह के सहयोग से पूरा होता है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा, शिवचरण कमल, डॉ.विनोद शर्मा, भगवान शर्मा, पं.प्रमेंदु मिश्रा, पंकज शर्मा, डॉ.नितिन भाल, दीपक शर्मा एवं नितेश आदि उपस्थित रहे।
3/related/default