झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को RSETI झुंझुंनू की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी एवं उपाध्यक्ष दिनेश आर्य (क्षेत्रिय प्रबंधंक) बैंक ऑफ बड़ौदा भी उपस्थित रहे। बैठक में वित्तिय वर्ष 2024-2025 के खर्चों की पुष्टि एवं आगामी वित्तिय वर्ष 2025-2026 के बजट एवं AAP (Annual Action Plan) 2025-2026 का अनुमोदन किया गया। बैठक में नए प्रशिक्षण उपकरणों एवं फर्नीचर आदि की खरीद एवं भवन की मरम्मत एवं रंग-रोगन की स्वीकृति प्रदान की गई। RSETI झुंझुनूं द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये मोटे अनाज के उत्पादों की सभी समिति सदस्यों ने बहुत प्रशंसा की। मोटे अनाज के उत्पादों के संदर्भ में अपने जिले का नाम विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए समिति सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखे। समिति सदस्यों ने RSETI द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रशंसा की। अन्य सदस्यों में सज्जन सिहाग (क्षेत्रिय प्रमुख)- ग्रामीण बैंक, राहुल (डीपीएम) राजीवीका, नानूराम (GM-DIC), गोपाल प्रसाद- (LDM), राजेश मीणा (डीडीएम-नाबार्ड), मनेव मांझु-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित थे। समिति के संयोजक RSETI निदेशक मनोज शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार वयक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। सहभागी के रूप में प्रदीप कुमार शर्मा (फेकलटी) एवं कृष्ण कुमार खेदड़ (कार्यालय परिचर) भी शामिल रहे।
3/related/default