जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0

चूरू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय परिसर में उद्योग विभाग की नीतियों व योजनाओं की जानकारी देने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने उपस्थित उद्यमियों व निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा निवेश एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतु ओडीओपी पॉलिसी, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2024, एमएसएमई पॉलिसी -2024 आदि जारी नीतियों व योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में राज्य कर अधिकारी भारत भूषण शर्मा, एलडीएम अमर सिंह, सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक दिनेश कुमार, रीको एसआई गौरव स्वामी व रीको एएसई जय सारण आदि उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने उद्यमियों व निवेशकों की शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान धर्मेन्द्र बुडानिया, शंकर लाल प्रैमानी, दौलत तंवर, बनवारी लाल जांगिड, आदुसिंह गुर्जर, महेश आदि उपस्थित रहे।

*मुआवजा राशि स्वीकृत*

जिले की चूरू तहसील के झारिया निवासी मोहम्मद साजिद की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 65 हजार 509 रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार मोहम्मद साजिद की विदेश में मृत्यु हो जाने के कारण ‘विदेशों में दुर्घटना ग्रस्त भारतीय’ सरकारी बजट हैड से 65 हजार 509 रुपए मुआवजा राशि मृतक की पत्नी कलसुम के बैंक खाता में जमा कराने की स्वीकृति जारी की गई है। चूरू तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!