झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन ओम अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम अग्रवाल के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शनों के पश्चात शेखावाटी तीर्थ यात्रा खाटू एवं सालासर के दौरान झुंझुनू श्री राणी सती जी मंदिर के दर्शनों के लिए शुक्रवार, 7 मार्च अपराह्न 4 बजे आये। उन्होंने सपत्नीक विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्षीय सलाहकार लाॅयन परमेश्वर हलवाई, द्वितीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लाॅयन योगेश खंडेलिया पीआरओ एमजेएफ, लाॅयन डॉ.डीएन तुलस्यान एवं लाॅयन सीए पवन केडिया ने उनका दुपट्टा ओढाकर श्रीराम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।
लायन ओम अग्रवाल लायंस क्लब झुंझुनू के सदस्य एवं पूर्व प्रांतपाल एडवोकेट एमजेएफ लाॅयन श्रवण केजडीवाल की माताजी श्रीमती सावित्री देवी केजडीवाल के स्वर्गवास पर सपत्नीक उनके निवास पर शोक व्यक्त करने भी गए। लायन ओम अग्रवाल 1981 से लायंस क्लब से जुड़कर विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रांतपाल एवं बहू प्रांतीय अध्यक्ष बने। क्लब, रीजन, प्रांत, बहु प्रांत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वर्तमान में वे प्रांत 3232 बी 2 के अहमदाबाद ग्रेटर क्लब के सदस्य हैं।