चिङावा (राजेन्द्र शर्मा, झेरलीवाला): चिङावा के कबूतरखाना पर पिछले दो महिनों से महिला ट्रेफिक पुलिसकर्मी प्रमिला कुमारी पूरी मुस्तैदी से ट्रेफिक कंट्रोल कर रही है। सन 2008 में पुलिस विभाग में पदस्थापित प्रमिला 6 साल बारां जिले में, 5 साल झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में सेवा देने के बाद वर्तमान में गत 6 वर्षों से चिङावा थाना में कार्यरत है। इन दिनों चिङावा होकर खाटूश्यामजी के लख्खी में निशान लेकर जाने वाले पद यात्रियों को कबूतरखाना के व्यस्ततम ट्रेफिक से सुरक्षित निकालते हुए प्रमिला कुमारी को देखा जा सकता है।
3/related/default