झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लीखवा के खेल मैदान में रणवीर सिंह रेवाड़ियां की छठी पुण्यस्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सूरजगढ़ व लीखवा के बीच खेला गया। जिसमें सूरजगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभय के 47 रन की बदौलत 125 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। टारगेट का सामना करते हुए लीखवा की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर दीपक के 43 रन के सहयोग की बदौलत 115 रन ही बना सकी तथा सूरजगढ़ ने चौदह रन से फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। मैंन आफ द मैच अभय व मैंन आफ द टूर्नामेंट दीपक रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीकृष्ण गौशाला लीखवा के अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा, लीखवा सरपंच सूबेदार बचन सिंह शेखावत, पूर्व पस सदस्य रामफल पंघाल, विक्रम सिंह शेखावत, राकेश सांगवान अतिथि रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी व नगदी ग्यारह हजार रूपये व उप विजेता को ट्राफी व सात हजार एक सौ रूपये देकर सम्मानित किया। स्वर्गीय रणवीर सिंह परिवार के सदस्य महेंद्र सिंह, रणसिंह, सोम रेवाड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में एम्पायर कार्तिक व्यास, विराट व सुनोद नारनौलिया, मनोज नारोलिया, अमन रेवा, दिनेश सिंह, सज्जन सिंघल, साहिल सिंघल, जय सिंह नारोलिया आदि का भी सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में राजस्थान व हरियाणा की कुल तेईस टीमों ने भाग लिया। अपने उद्बोधन में कैलाश व्यास ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर अनिल भाम्बू, ज्ञानीराम रेवा, मनीराम खींचीं, अंकित रेवा, डॉ.देव पारीक, जगमाल रेवा, बाबूलाल रेवा सहित सैंकड़ों खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे।
3/related/default