मंदिर पुजारियो को मानदेय दे सरकार: महंत खाटू श्याम मंदिर मोहनदास जी महाराज

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पुजारी सेवक संघ (रजि) का संभाग स्तरीय आयोजन झुंझुनूं की नंदीशाला में आहुत किया गया। इस आयोजन के आयोजक, पुजारी सेवक महासंघ के संरक्षक गुलझारी लाल शर्मा व संयोजक महेश बसावतिया थे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि खाटू श्यामजी मंदिर के महंत मोहनदास जी थे। विशिष्ट अतिथियों में मुकुंदगढ़ आश्रम के चेतन नाथ महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप वचन कहे। जिला षट्दर्शन अखाड मंडल समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, रामजी बाबा डाबड़ी धाम, प्रसिध्द मुर्तिकार मातुराम वर्मा, वाणी भूषण प्रभु शरण तिवाड़ी, ठाकुर आनंद सिंह, ओमजी बोहरा पचेरी सरपंच, जिलाध्यक्ष शंकर लाल शर्मा सीकर, रतनलाल शर्मा प्रदेश महामंत्री, विनोद कुमार पुजारी जिला अध्यक्ष झुंझुनू थे। इस अवसर पर बोलते हुए श्याम मंदिर के महंत मोहनदास जी ने सरकार से पुरजोर मांग की कि पुजारियों को सरकार हर महीने मानदेय की व्यवस्था करें। पुजारी सेवक  महासंघ के शंकर लाल शर्मा ने बोलते हुए कहा कि जो मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, उनके जीर्णोद्धार का सरकार प्रबंध करें, इसके साथ ही जो मंदिर माफी की जमीन जिस पर दबंगो ने अतिक्रमण कर रखा है, उसको मुक्त करवाकर मंदिर के पुजारी को मालिकाना हक दिलाने की दिशा में सरकार त्वरित कार्रवाई करें। स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महासंघ के संरक्षक गुलजारी लाल शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों व पुजारीयों का हार्दिक स्वागत किया। ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज ने सभी पुजारी व ब्राह्मण समाज के एकता व मजबूती के साथ अपना पक्ष विधानसभा में रखने की सलाह पर प्रकाश डाला। इससे मंदिर के पुजारी उस जमीन में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसके साथ ही मंदिर को मुफ्त बिजली व पानी उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित है, हमे महासंघ को मजबूत करने कि दिशा में सनातन धर्म के प्रति युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर विनोद पुजारी रिजनी, जिला महामंत्री सुरेंद्र शर्मा ढानी वाला, बालमुकुंद शर्मा कोषाध्यक्ष, रामचंद्र पाटोदा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, झुनझुनू पीआरओ हिमांशु सिंह, वासुदेव शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा पिलानी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, एडवोकेट आलोक गौड, मनोज सिंह, भंवरलाल नुआ, राजेश हिरणा, बालमुकुंद दास वाहीदपुरा, अरूण भौमिया बिल्लू पिलानी, किशन चौपाल पिलानी, डॉ.विद्या पुरोहित, सपना रानासरिया, पवन पुजारी, सुमित्रा सेनी, राजकुमार शर्मा, ब्रह्मकुमार शर्मा, शिव कर्ण पुजारी, रोहित पुजारी, एडवोकेट रवि शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, मुलचंद झाझडिया, रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट सुनील जोशी, डॉक्टर एलके शर्मा एवं डॉ.भावना शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!