हार पर बच्चों के चेहरे ईद की ईद्दी व कपड़े और मिठाई पाकर खिल उठे। फाउंडेशन के निदेशक व दरगाह खादिम शाहिद पठान ने बताया कि ईद का त्यौहार रोजेदारों के लिए खुश करना, इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने के लिए काम करना, इन्सानियत की ख़िदमत करना, हर जरूरतमंद तक पहुंचना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है, जिसके निमित्त समय-समय पर कई कार्यक्रम और शिविर फाउंडेशन द्वारा साल भर संचालित किए जाते है। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरित करने के लिए दरगाह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ता मुन्ना जयपुरी, पियूष चतुर्वेदी, राकेश कुमार, इमाम फईम रजा, वसीम पठान मौजूद रहे।
3/related/default