लायन्स क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़ बने

AYUSH ANTIMA
By -
0
झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बगड़ रोड़ स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में रविवार अपरान्ह 12.15 बजे लायन्स क्लब झुंझुनू की सभा क्लब अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने गत सभा की कार्यवाही पढकर सुनाई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार की गयी। लायन्स क्लब झुंझुनू की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2025-26, जिसका कार्यकाल एक जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा की सर्वसम्मति से घोषणा की गयी। क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रस्तुत नॉमिनेशन रिपोर्ट नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 के लिए पढकर सुनाई। जिसमें अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, निवर्तमान अध्यक्ष डाक्टर बबीता कुमावत, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लॉयन एसके केजड़ीवाल, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन किशन लाल जांगिड़, अध्यक्षीय सलाहकार लायन पीएल हलवाई एवं एमजेएफ लायन नरेन्द्र व्यास, प्रथम उपाध्यक्ष एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन शिव कुमार जांगिड़ एवं तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ.डीएन तुलस्यान, चैयरमैन मेंबरशिप ग्रोथ कमैटी लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, सदस्य मेंबरशिप ग्रोथ कमैटी लायन सुरेश मोदी एवं लायन संपत राम पुरोहित,
सह-सचिव एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, सह-कोषाध्यक्ष लायन उत्तम तुलस्यान, लायन टेमर एमजेएफ लायन उमर कुरेशी, टेल ट्विस्टर लायन महिपाल सिंह, डायरेक्टर लायन डॉ.एन.एस. नरुका, एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन रतन लाल शर्मा, लायन कैलाश चंद सिंघानिया, लायन आर.सी. मोदी, लायन विश्वनाथ सोनी, लायन एमजेएफ डॉ.मनोज सिंह टीकेएन, लायन ओमप्रकाश जांगिड़ एवं लायन सीए पवन केडिया, ग्रेटर कमेटी में एमजेएफ लायन एस.एस. डालमिया, लायन विनोद सिंघानिया, लायन बाबूलाल सोनी, एमजेएफ लायन राजेश गुप्ता, लायन सुरेंद्र कादिया, लायन विनीता शर्मा, लायन एम.डी. चोपदार, लायन सुभाष प्रजापत, लायन ओमप्रकाश मूंड, लायन प्रहलाद अग्रवाल एवं क्लब का पीआरओ लायन अशोक सोनी को नियुक्त किया गया है। सभा में अनेक क्लब सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका स्वागत अभिनन्दन किया। एक जुलाई 2025 से बनने जा रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे पूर्व क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन स्व.डॉ.जे.सी.जैन एवं वर्तमान क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सत्यनारायण शर्मा के बनाये आदर्शो पर चलते हुए क्लब के सभी सदस्यों को टीम भावना के साथ लेकर लायन्स क्लब झुंझुनू को सेवा कार्यो में और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेगें। उन्होने क्लब द्वारा उनमें व्यक्त किये गये विश्वास के लिए भी सभी लायन साथियों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!