झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजना के तहत स्काउट गाइड कार्यालय में जिले के 50 इको क्लब प्रभारियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश में नेशनल ग्रीन कोर योजना के तहत हरित संरक्षण हेतु नोडल इकाई के रूप में कार्य कर रही है। पर्यावरण संरक्षण के प्रचार प्रसार हेतु जिले के श्रेष्ठ 50 इको क्लब विद्यालयों का चयन कर उन्हें₹2500 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। आमुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित इको क्लब प्रभारियों को वर्षपर्यंत किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना से अवगत कराया गया तथा उन्हें मासिक रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न दिवस, पर्व मनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह ने कहा कि समन्वित प्रयासों से ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है, हमें आने वाली बरसात में अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए उन्हें सुरक्षित करने का प्रयत्न करना है ताकि झुंझुनू जिले की हरियाली और अधिक बढ़ सके।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजस्थान जयपुर अशोक कुमार शर्मा ने वृक्ष कथा एवं वृक्ष महाआरती का भव्य पाठ कर स्काउट गाइड कार्यालय में किया, जिसमें स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स एवं यूनिट लीडर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रसिद्ध वृक्ष कथा वाचक अशोक शर्मा ने वृक्ष कथा कहते हुए विभिन्न पेड़ो से मिलने वाले औषधीय लाभ एवं अन्य उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए संगीतमय वाणी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। अभी तक कहीं राम कथा कहीं अन्य कथाओं का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन स्काउट गाइड के माध्यम से जिले में यह एक अभिनव प्रयोग करते हुए वृक्ष कथा का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम समाप्ति पर वृक्ष की आरती भी की गई, जिसे देखकर सभी ने अपने जीवन में अधिकाधिक पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र कुमार खीचड़, जिला कमिश्नर गाइड डॉ.राजबाला ढाका, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, सीओ गाइड सुभिता महला, एसीबीईओ अशोक पूनिया, एडीसी प्रतिनिधि चिरंजीलाल सैनी सहित विभिन्न स्थानों के सचिव, प्रभारी कमिश्नर्स, इको प्रभारी इको क्लब सदस्य एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
*पर्यावरण मेले का किया भव्य आयोजन*
इस अवसर पर जिला स्तरीय पर्यावरण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ इको क्लब के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स एवं इको क्लब सदस्यों ने सहभागिता की तथा विभिन्न प्रकार के पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रतिदर्श भी प्रदर्शित किए गए। जिसमें पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ के गाइड प्रथम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छावश्री का इको क्लब द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुकाना के स्काउट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।