कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): बिलाली माता मेले में सेवा कार्यो के लिये युवक सेवा समिति कार्यकर्ताओं की टोली को बुधवार शाम एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। समिति द्वारा मेले में गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया। समिति कार्यकर्ताओं ने मेले में विभिन्न सेवा कार्य किये। इस दौरान खोया-पाया समेत भारी भीड़ में श्रद्धालूओं को पंक्ति लगवाकर दर्शन करवाने, भूले भटके बच्चों को परिजनों से मिलाना समेत अनेक सेवा कार्य किये गये। शिविर में श्रद्धालूओं के लिये भोजन व चाय-नाश्ता की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर मेले में श्री श्याम हॉस्पिटल कोटपूतली द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान डॉ.केएम गुप्ता, सुरेन्द्र पालीवाल, रामनिवास, बिड़दीचंद सैनी, संतराम कश्यप, रामकुमार सैनी, रोहिताश सैनी, सियाराम बंसल, रामौतार गुप्ता, बनवारी लाल, महावीर मीणा, कैलाश सैनी, प्रमोद, कमल सैनी, उमराव, अर्जुन, श्रीराम, बालकिशन शर्मा, सूर्यकान्त बिदाणी, कृष्णा गुप्ता, मिथलेश सैनी, करण समेत समिति के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
3/related/default