कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): खाटू श्याम जी मे अखिल भारतीय स्वच्छता सेवादल टीम (रज़ि.) का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने कोटपूतली टीम के महेश मीणा को प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया। अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम की नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है, जिसमे जिम्मेदार कार्यकर्ताओ को नई जिम्मेदारी दी जा रही है। टीम के सभी कार्यकर्ता तन, मन से बाबा खाटू श्याम प्रभु के लक्खी मेले में सेवा कार्य में जुटे हुए है। इस अवसर पर बजरंग सैनी, आंकाशा माली, विशाल सोनी, रवि बालास्या, राहुल मंगल, नीरज ततारपुरिया, सतीश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
कोटपूतली टीम से महेश मीणा को अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल संस्था का प्रमुख संरक्षक नियुक्त किया
By -
March 08, 2025
0
Tags: