कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर के पंचम दिन भारतीय समाज में महिलाओं का स्थान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राधा पटेल ने कहा कि घर व समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। आज महिलाओं को डरकर नहीं लडकऱ अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिये। अध्यक्षता करते हुये एड.प्रभा अग्रवाल ने महिलाओं व छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। साथ ही छात्राओं को महिला सुरक्षा हेतू राजकॉप सिटीजन ऐप के बारें में जानकारी प्रदान की। इस दौरान मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्रा आशा ने प्रथम व टीमा ने द्वितीय स्थान व मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान, मोना, करिश्मा, रिंकू ने प्रथम स्थान व निकिता, मोना, सोना, अर्चना ने द्वितीय व उर्मिला, मोनिका, आयुषी, अनीशा, योगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान नीरू सैनी, एस.के. शर्मा, संतोष सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, राधेश्याम मोरवाल, भारत सैनी, केदारनाथ, सचिन समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।
3/related/default