निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ब्लॉक निवाई के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षकों ने उप जिला कलेक्टर सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपकर श्रेष्ठ मानकों पर आधारित खेल सामग्री उपलब्ध करवाने एवं भेजी गई सामग्री की जांच करवाने की मांग की है। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्पोर्ट्स किट हंसराज साइंटिफिक मेटल वर्क फर्म के द्वारा विद्यालयों में खेल सामग्री भेजी जा रही है। उक्त खेल सामग्री खिलाडिय़ों के लिए किसी भी मानक पर उचित नहीं है। इसलिए इसकी जांच करवाने व श्रेष्ठ मानकों पर वर्णित खेल सामग्री खिलाडिय़ों एवं विद्यालय को प्रदान करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ललित कुमार बैरवा, कौशल कुमार चौधरी, सुभाष चौधरी, जगदीश चौधरी, सत्यनारायण खंगार, जंसीलाल गुर्जर, विनोद वर्मा व प्रेम चौधरी सहित कई शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
भेजी गई सामग्री की जांच करवाने व खेल सामग्री की जांच करवाने की मांग को लेकर शारीरिक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
By -
March 26, 2025
0
Tags: