निवाई (लालचंद सैनी): गांव देवपुरा, अनतपुरा व गंगापुरा के लोगों ने उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण ओमप्रकाश चौधरी देवपुरा, राजेश चौधरी, राधाकिशन जाट, मुकेश जाट, महावीर चौधरी, छितर पोसवाल, बनवारी पोसवाल, महेंद्र डोई, रामदयाल डोई, रामनिवास डोई, नादान पोसवाल, शंकर पोसवाल व मंगलाराम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ललवाड़ी से अलग हो रही पंचायत परिसीमन में पंचायत के ही पास वाले गांव को मुख्यालय बनाया जा रहा है, जो कि इन तीनों गांवों के लिए उचित नहीं है। ग्रामीणों की मांग हैं की इन तीनों गांव में से किसी भी गांव में पंचायत मुख्यालय बनाया जाए ताकि हमारी तीनों गांवों के ग्रामीणों को राहत प्रदान हो सके।
*lगांव देवपुरा, अनतपुरा व गंगापुरा को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
By -
March 26, 2025
0
Tags: