पत्रकारों का धरना 36 दिनों के बाद स्थगित, मांगों को लेकर बनी सहमति

AYUSH ANTIMA
By -
0
 


राजलदेसर/चूरू (शिव भगवान): राजलदेसर में राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से चल रहे डॉक्टरों के रिक्त पदों को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पत्रकार संघ राजलदेसर व आमजन के द्वारा चल रहा धरना 36वें दिन स्थगित हुआ। 23 मार्च को आयुष अंतिमा (हिन्दी समाचार पत्र) में भी खबर प्रकाशित हुई। खबर प्रकाशित होते ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन में धरने पर चिकित्सा विभाग के निदेशक देवेंद्र चौधरी के आदेशानुसार मंगलवार देर शाम को रतनगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष तिवाड़ी ने धरनास्थल पर आकर वार्तालाप की एवं उन्होंने सीएचसी में 1 डॉक्टर स्थाई व एक डॉक्टर को दाऊदसर से डॉ.तेयब को राजलदेसर चिकित्सालय में सेवा देने का आदेश जारी किया व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष तिवाड़ी सप्ताह में एक बार सेवाएं देगें। इसके अलावा अप्रैल माह में दो डॉक्टर परमानेंट ओर लगाने की बात कही। इसके अलावा मई-जून माह में सभी डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की सम्भावना जताई, जिसको लेकर पत्रकारों ने धरना स्थगित किया। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराया कि राजकीय चिकित्सालय को 50 बेड़ का हॉस्पिटल किया जाए व  चिकित्सा परिसर के नवीनीकरण को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पत्रकारों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ पत्रकार ललित दाधीच ने 36 दिन चले धरने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी कस्बेवासियों, राजनीतिक दलों व प्रशासन का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। कस्बेवासियों ने भी पत्रकारों का भव्य स्वागत करके आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मदन दाधीच, महासचिव विनोद भाटिया, सचिव मनोज सोनी, उपाध्यक्ष शिव भगवान सोनी, कार्यालय प्रभारी रामोतार पांडे, श्रवण आचार्य सहित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाभचंद सोनी, प.उमाशंकर दाधीच, भुवनेश्वर शर्मा, शंकर खडोलिया, रतन लाल बारूपाल, दौलत राम जाट, श्रवण सैनी, पवन मारू, राजेश स्वामी, सुनील मारू, मनीष सोनी, कन्हैया लाल सैनी, राकेश दाधीच, पवन प्रजापत, विनोद सैनी, कैलाश सोनी, इकबाल, नंदलाल, सुरेंद्र सैनी, भवानी सैनी व अनेकों कस्बेवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!