निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित छात्राओं ने महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रशासन व प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया। छात्रा प्रियांशी, प्रिती, उर्मिला, रचना, टीना, मनीषा, पायल, एबीवीपी जिला संयोजक अजय डोई, अभिषेक चौधरी सहित कई छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में कई विषयों के संकाय नहीं है। प्राचार्य समय पर नहीं आते है व कन्या महाविद्यालय में संचालित शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ओर तो सरकार बालिका शिक्षा को लेकर गंभीर है जबकि कन्या महाविद्यालय में बालिका शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कन्या महाविद्यालय में पढ रही छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। उक्त मामले को लेकर छात्राओं ने उपखंंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कन्या महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्राओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
By -
March 26, 2025
0
Tags: