अलवर (मनीष अरोडा़): गृह जिले अलवर के दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक कांस्टेबल द्वारा एक महिला से उसके बेटे के सामने दुष्कर्म किया गया, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जूली ने साइबर ठगी और पुलिस बर्बरता के मामलों पर भी सरकार को घेरा। जूली ने कहा कि निर्दोष लोगों को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है, यहां तक कि एक मासूम बच्ची की हत्या भी पुलिसकर्मियों द्वारा कर दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में इस पर बहस छिड़ी हुई है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान महिला अत्याचार के मामले खुलेआम हो रहे हैं, जिनको रोकने में सरकार नाकाम रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलियाबास प्रकरण में भी पुलिस बिना किसी वजह के आम लोगों को साइबर ठगी के नाम पर परेशान करती है जबकि वास्तविक अपराधी खुलेआम घूमते रहते हैं। जूली ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है, जिसके चलते अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार को यह पता है कि कौनसा अपराध कहां हो रहा है, इसके बावजूद वह उसे रोकने में नाकामयाब है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अलवर में विधायक और सांसद दोनों ही राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री हैं, जिसके चलते जिले में विकास की गंगा बहाई जा सकती है और पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में भी अलवर को आगे ले जाया जा सकता है लेकिन ठीक इसके विपरीत जिले के अंदर अवैध खनन का कार्य जोरों पर हो रहा है और सरकार चुपचाप अवैध खनन होते देख रही है। जूली ने कहा कि विधायक और सांसद भाजपा के है और दोनों ही मंत्री हैं। दोनों मंत्री चाहे तो अलवर को स्मार्ट सिटी बनाया जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर, लगाए कई गंभीर आरोप
By -
March 10, 2025
0
Tags: