कृषि उपज मण्डी में सरसों की हुई बम्पर आवक

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को कृषि मण्डी में सरसों की बम्पर आवक हुई, जिससे मण्डी में मेले जैसा माहौल नजर आया। सोमवार को मण्डी में सरसों के करीब 40 हजार कट्टे बिकने के लिए आए। झिलाय रोड स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते रास्ता डाईवर्ट कर रखा है। जिससे 80 फीट रोड होते हुए श्याम मदिर से आवागमन होने के कारण श्याम मंदिर के बाहर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई, जिससे एकादशी के पर्व पर श्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व काॅलोनी वासियों को परेशानी का सामना करना पडा। सुबह से ही मण्डी के बाहर प्रवेश के लिए वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मण्डी का गेट सुबह 7 बजे खुलने के साथ ही सरसों के कट्टे से भरे हुए वाहन अन्दर प्रवेश करने लगे। सरसों के साथ-साथ अन्य जिन्स भी बिकने के लिए आई। व्यापारी टोनू शिवाड व पवन बोहरा ने बताया कि सोमवार को सरसों के करीब 40 हजार कट्टों की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सरसों 5500 से 5700 रूपये में बिकी। जिन्सों की आवक लगातार जारी रहने से मण्डी में रौनक लौट आई है और दिनभर जिन्सों से भरे वाहनों की आवाजाही के चलते मण्डी परिसर में मेले जैसा माहौल हो रहा है। वहीं वाहनों की अधिकता के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे बाद बोली लगाई। इन दिनों में मण्डी में टोंक जिले के अनेक गावों सहित सवाईमाधोपुर व दौसा जिले के गांवों से भी सरसों बेचने के लिए किसान मण्डी में पहुंच रहे है। इस दौरान मंडी सचिव कमल किशोर सोनी, रामावतार घाटी, शिवप्रकाश पारीक, विष्णु बोहरा, अमित कटारिया, केदार खण्डेलवाल, घनश्याम शर्मा, दीपक गुप्ता, ओमप्रकाश चंवरिया, अजय जैन व राजेन्द्र चौधरी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!