किसान अग्रिस्टिक योजना में पंजीयन करने के लिए पहुंचे किसान, राजस्व अधिकारियों ने किया शिविर का निरीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (मनीष अरोडा़): मालाखेड़ा उपखंड पंचायत समिति क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय किसान एग्रिस्टिक पंजीयन शिविर का शुरू हुआ। शिविर में आने वाले किसानों का पंजीयन हो सके इसके लिए उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा नवजोत कवरिया, तहसीलदार मालाखेड़ा मेघा मीणा, नायब तहसीलदार विपिन कुमार ने कैंपों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार को ग्राम पंचायत जमालपुर, माधोगढ़, लिली, चोमू, भड़कोल, बदीपुरा, खेड़ली पिचनोत, केरवावाल, और भंड्डोडी में शिविरों का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग, कृषि, पशुपालन, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत जमालपुर मुख्यालय पर सुबह से ही महिला पुरुष किसानों की भीड़ लगी रही। पटवारी अमरचंद, मनोज कुमार, कृषि विभाग के जितेंद्र कुमार ने मोबाइल के माध्यम से एग्रिस्टिक पंजीयन किया। ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्री कॉपी सर्वर ठप रहने की वजह से नहीं मिल पाई, जिससे किसानों को परेशानी रही। सरपंच कुशमा चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत जमालपुर मुख्यालय पर शिविर लग रहा है, जिसमें किसान आकर अपने पंजीयन करवा रहे हैं। वही एडवोकेट भारत चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत जमालपुर मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय शिविर में जमालपुर, मुंडिया, मिर्जापुर, सताना, बाढ बिलंदी, के किसान एग्रिस्टिक पंजीयन करवा रहे हैं। उधर किसान विक्रम सिंह, कन्हैया लाल, बलबीर सिंह, कमल सिंह, प्रेम सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन होने के बाद एग्रोस्टिक पंजीयन कापी सर्वर ठप से नहीं निकली।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!