अलवर (मनीष अरोडा़): खेड़ली कस्बे में मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन चौराहा, कठूमर रोड तक, एसडीएम कठूमर श्याम सुंदर चेतीवाल एवं नगर पालिका ईओ नरसी मीणा, थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह गुर्जर तथा नगर पालिका के जेईएन मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता एवं अतिक्रमण रोधी दस्ते कर्मचारियों ने कस्बे में लगने वाले सड़कों पर सामान ठेली एवं सीढ़ियां लोगों ने बना रखी थी, जिसके चलते आए दिन खेड़ली कस्बे में मुख्य मार्गों पर जाम लग जाता था, इसको लेकर एसडीएम में नगर पालिका टीम एवं खेड़ली थाना पुलिस को लेकर अस्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने निकले, साथ ही लोगों को अस्थाई-स्थाई अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश करते हुए आम जनता की समस्याओं का ध्यान रखने की अपील की, साथ ही एसडीएम ने कहा कि अगर अतिक्रमण किया जाएगा तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों ने सरकारी सड़कों पर सीढ़ियां बना रखी थी तथा बैंकों एवं सरकारी सड़क पर पत्थरों की टाल वालों ने पट्टीयां रखी थी, उन्हें 2 दिन में हटाने का अल्टीमेटम दिया। इस कार्यवाही में काफी अतिक्रमण करने वालों का सामान भी नगर पालिका द्वारा जप्त किया गया।
3/related/default