कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस का विशेष धरपकड़ अभियान

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली : राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर लगाम कसने हेतु जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के निर्देशानुसार जिले में एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व सख्त कानुनी कार्यवाही करने के लिये कोटपूतली एएसपी वैभव शर्मा, नीमराणा एएसपी शालिनी राज के नेतृत्व में जिले के समस्त डीएसपी व थानाधिकारी द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ जिले के अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर लगाम कसने हेतु आपराधिक प्रवृति के बदमाशान एवं संचालित गैंग, हिस्ट्रीशीटर आदतन अपराधी, आर्म्स एक्ट, एनङीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, रंगदारी, लूट, डैकेती, स्थाई वारंटी उदघोषित, ईनामी अपराधी व सोशल मीडिया पर हथियारों की पोस्ट करने वालों गैंगस्टरों व अपराधियों को फॉलो एवं लाईक करने वालों व आमजन में भय कारीत करने वाले असामाजिक तत्वों के मकानों पर अल सुबह दबिश दी गई। अभियान के दौरान 45 टीमों के करीब 269 पुलिसकर्मियों द्वारा 202 ठिकानों पर दबिश देकर 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व एक्साईज एक्ट व एमएमडीआर एवं आरएनसी एक्ट में कुल 03 प्रकरण दर्ज किये गये। जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिश दी गई है। लगातार दबिशों से अपराधियों के हौंसले पस्त हो रखे है। अधिकतर अपराधी ईलाका छोडकऱ भूमिगत हो गये। आगे भी राजस्थान पुलिस के स्लोगन "आमजन में विश्वास एवं अपराधियों मे भय" को चरितार्थ करने हेतु दबिश कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!