जोधपुर (रंजन दईया): नामदेव महिला मंडल के तत्वावधान में नामदेव गहलोत छिपा समाज की महिला सदस्यो द्वारा फाल्गुन उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें सभी नामदेव समाज की महिलाओं ने होली के गीतों के साथ खूब धूम मचाई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश, श्री राधा कृष्ण व नामदेव समाज के कुलगुरुज़िन्दगी संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। वरिष्ठ महिला सदस्यों में क्रमशः तारा भाटी, पूर्व प्रधानाचार्या प्रेमलता व राधा भाटी को शाल व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मनोरंजन खेल व अन्य गतिविधियां चंचल सोलंकी, सीमा भाटी, पूर्णिमा, उषा पायक द्वारा करवाई गई। स्वागत व बैठक व्यवस्था विनीता परिहार, अरुणा भावसार द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन शर्मिला पायक द्वारा किया गया।
मीसेज फाल्गुन की विनर टीनू पवार रही, फर्स्ट रनर अप अंजू सोलंकी, सेकंड रनर अप के रूप में ललिता परिहार को चुना गया।
साथ ही सभी मनोरंजक खेलो के विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया और सभी महिलाओं ने फाल्गुन उत्सव व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आनंद लिया ।