कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले रविवार को कस्बे के गोपालपुरा रोड़ स्थित सब जेल परिसर के पास खेल मैदान में अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों की टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। संघ के संगठन सचिव एड.चेतराम रावत ने बताया कि न्यायिक कर्मचारियों की टीम ने कप्तान अशोक जाट के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में जिला अभिभाषक संघ की टीम एड.योगेश सैनी के नेतृत्व में 13.4 ओवर में 04 विकेट खोकर 118 रन बनाते हुये लक्ष्य को हांसिल कर लिया। इस प्रकार अधिवक्ताओं की टीम 06 विकेट से विजयी रही। मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार एड.नीरज को दिया गया। इस दौरान मनीष मुक्कड़, विकास मीणा, सुशील यादव, ओमप्रकाश सैनी तृतीय, अनिल आर्य, विजय सैनी, रविन्द्र मीणा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
By -
March 09, 2025
0
Tags: