अलवर (मनीष अरोड़ा): कठूमर विधायक रमेश खींची द्वारा अपने विधायक कोटे से तीन स्थानों पर साढ़े सत्रह लाख रुपए की लागत से लगने वाले नलकूपों का शिलान्यास किया। खेड़ली मुंसिफ एवं न्यायिक कोर्ट परिसर में साढ़े सत्रह लाख रुपए लागत से लगने वाले नलकूप का शिलान्यास किया। इस मौके पर खेड़ली बार एसोसिएशन अध्यक्ष रतन सिंह मीणा के नेतृत्व में एडवोकेट्स ने विधायक रमेश खींची तथा मौजूद मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जिंदल का माला साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस नलकूप से कोर्ट परिसर तथा आसपास के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग महेन्द्र मीणा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद विधायक रमेश खींची ने सौखर ग्राम पंचायत के श्रीडूंगरवाली हनुमान मंदिर पर तथा बेरका ग्राम पंचायत में नलकूप का शिलान्यास किया।
गौरतलब है कि जिले के डार्क जोन में जाने के कारण पानी की खासी परेशानी आ रही है। क्षेत्रवासियों की लगातार मांग के चलते विधायक रमेश खींची ने अपने विधायक कोटे से साढे़ 17 लाख के नलकूपों का शिलान्यास किया।