अलवर (मनीष अरोड़ा): ईश्वर में अटूट विश्वास को लेकर कैसे मानव मात्र की जिंदगी अचानक बदल जाती है। हरजीत सिंह ओबेरॉय के निर्देशन में फिल्म बेनेडिक्शन को प्रदर्शित कर यही संदेश दिया गया। अलवर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाजपत नगर स्कीम नंबर 2 में डायरेक्टर हरजीत सिंह ओबेरॉय द्वारा निर्देशित धार्मिक मूवी बेनेडिक्शन दिखाई गई, जिसका मतलब है परमात्मा का आशीर्वाद। फिल्म देखने के बाद गुरुद्वारे के सेवादार गुरप्रीत सिंह लक्की ने बताया कि अगर परमात्मा पर विश्वास अटूट रहे तो सब कुछ संभव है। इसी सिद्धांत को लेकर दिखाई गई यह फिल्म बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, जिसको देखने गुरुद्वारे के हाल में लगभग ढाई सौ से 300 दर्शक मौजूद रहे। फिल्म को देखने के बाद बहुत ही भावुक होकर उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी का धन्यवाद दिया। वही गुरुद्वारा कमेटी के परमजीत सिंह गोगिया ने बताया कि इस फिल्म में मुख्यतः यह दर्शाया गया है कि अगर मनुष्य कितनी भी कठिन परिस्थितियों में हो और ईश्वर का सिमरन लगातार जारी रखें तो चाहे देर से ही सही उसके जिंदगी में परिवर्तन अवश्य ही आता है। उन्होंने इस फिल्म को दिखाकर संगत को परमात्मा के साथ जोड़ा और परमात्मा के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।
संगत ने हरजीत सिंह ओबेरॉय का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह से वह और भी सामाजिक फिल्म बनाते रहे और समाज को परमात्मा के साथ जोड़ने का एक अहम हिस्सा बने। गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरप्रीत सिंह लक्की, हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता, जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरुद्वारे की संगत फिल्म को देखने के लिए वहां बड़ी तादाद में मौजूद रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी हरजीत सिंह ओबराय अपनी धार्मिक और सामाजिक वीडियो के लिए पिछले काफी समय से जाने जाते रहे है। भगवान से जोड़ने के लिए अब उनकी यह नई पहल दर्शकों को खासी पसंद आ रही है।