झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 40वां श्रीराम जन्मोत्सव 06 अप्रेल 2025, रविवार पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पार्षद विजय कुमार सैनी ने बताया कि शोभायात्रा रामलीला मैदान, चूणा चौक, झुन्झुनू से सायं 3.15 बजे से प्रारम्भ होकर छावनी बाजार, जोशियों का गट्टा, कपड़ा बाजार, चबुतरा चौक, शहीदान चौक होते हुए गांधी चौक में रात्रि को विसर्जित होगी। उन्होंने सभी सनात्तनी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलीत करें एवं घर की छतों पर भगवा ध्वज भी लहरायें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की अनेक संस्थाओं व समाजों की सुन्दर झांकिया, बंजारा नृत्य, कच्छी घोड़ी व अखाड़ा व्यायाम शाला, रामगढ़ शेखावाटी की चंग पार्टी एवं डीजे द्वारा अनेक सुन्दर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी।
इस बैठक में कार्यक्रम संयोजक पार्षद विजय कुमार सैनी, समिति के समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पुरोहित, भंवरलाल चौधरी, वासुदेव बसावतिया, राधाकिशन माथुर, राधेश्याम सैनी, गोपीराम पुरोहित, दयाराम सोनी, सुनिल मोरवाल, विनय मोरवाल, जयराज जाँगिड़, एडवोकेट नीरज शर्मा, एडवोकेट अविनाश शर्मा, सुनिल पुरोहित, देवेन्द्र छक्कड़, पवन हलकारा, अमित पाण्डे, भंवर लाल योगी, मुकेश दाधीच, पूनम पुरोहित, पार्षद विनोद जाँगिड़, अविनाश पुरोहित एवं विशाल पुरोहित आदि समिति के सदस्य मौजूद थे। शोभा यात्रा निकालने की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रही है।