कोटपूतली : कस्बे के उपली कोठी निवासी रोशन लाल सैनी ने अपनी पुत्री रुकला कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की शादी से पूर्व बेटी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ बिंदौरी निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। जहां समाज में बेटों की शादियों में लाड चाव किया जाता है, आज समाज जागृत हो चुका है और बेटियों को भी बेटों के बराबर समझकर लाड चाव से घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ बिंदौरी निकालते हैं। पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संवारती है, बेटियां देश का भविष्य है। बेटियां आज के दौर में कही भी कम नहीं है, आज देश की प्रथम नागरिक एक बेटी है, जो देश को संभाल रही है। इस मौके पर रोशन लाल सैनी, प्रभु सैनी, पांचूराम सैनी, तुलसीराम सैनी, पूर्व पंच रतिराम सैनी, रामौतार, पूरण ठेकेदार, रोहिताश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default