जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के माहौल में खाटू श्याम जी की विशाल पदयात्रा का आयोजन 02 मार्च 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विजय पथ के तत्वाधान में आयोजित इस दिव्य यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्याम प्रभु के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
*यात्रा का शुभारंभ एवं मार्ग*
इस पावन पदयात्रा का शुभारंभ सरपेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 08 बजे हुआ। आयोजकों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और खाटू श्याम जी की पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा किरन पथ से होकर गुजरी, जहां विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने पुष्पवर्षा और भजन-कीर्तन के साथ यात्रियों का भव्य स्वागत किया।
*भक्ति से ओत-प्रोत माहौल*
यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजनों और संकीर्तन में लीन नजर आए। "श्याम तेरी महिमा अपरंपार", "खाटू वाले श्याम का जलवा" जैसे भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। कई स्थानों पर स्थानीय श्रद्धालुओं और संगठनों ने जलपान, प्रसाद और विश्राम की व्यवस्था की थी, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
*विशेष आकर्षण*
* भव्य कीर्तन मंडली: यात्रा मार्ग में कीर्तन मंडली द्वारा गाए गए भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
* अखंड ज्योति यात्रा: इस यात्रा के दौरान अखंड ज्योति भी प्रज्वलित की गई, जो पूरे मार्ग में भक्तों की आस्था का केंद्र बनी रही।
* सांस्कृतिक कार्यक्रम: यात्रा के समापन स्थल पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*श्रद्धालुओं का उत्साह एवं आयोजकों का योगदान*
इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में अनूप गौतम, पूजा और गोविंद सहित समस्त आयोजकों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने यात्रा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत की। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों की कामना की।
*समापन एवं प्रसाद वितरण*
पदयात्रा का समापन भक्तों की सामूहिक प्रार्थना और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस दिव्य अनुभव को अविस्मरणीय बताया।