कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय डूंगा वाले बालाजी के मंदिर में संकीर्तन समिति द्वारा मंदिर प्रांगन में विशेष साज सज्जा की गई और अखंड ज्योत जलाकर बाबा को छप्पन भोग लगाकर बाबा का भव्य दरबार लगाकर विशाल जागरण किया गया। कार्यकम की शुरुवात मंदिर महंत मातादीन जी पुजारी द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर अखंड ज्योत जलाकर की गई। जागरण की शुरुवात घनश्याम शर्मा (बब्बल) द्वारा गणेश वंदना करके की गई, उसके पश्चात स्थानीय कलाकार जितेन्द्र जोशी द्वारा.... महारो बेड़ो पार लगा दिजे सालासर हनुमान...... छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना सुनाकर सबको भाव विभोर कर नाचने को मजबूर कर दिया। बाहर से आए कलाकार जिसमें प्रेम तंवर दौसा द्वारा ......मेरी लाज रखना...बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, . नेमीचंद शर्मा कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है..हीरालाल अवाना (टीबा बसई) कृष्ण मेरो छोटो रहगो र तेरी राधा झटक जवान .. मौसम मीनाक्षी (जयपुर) राधे राधे बोल श्याम आयेंगे....बंशी बाजेंगी राधा नाचेगी और धमाल सुनाकर सभी को नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यकम में आए हुए बाहर से सभी मंडलों और अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का माल्यार्पण व दुपट्टा उढाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। समापन पर संकीर्तन समिति के सदस्यों द्वारा आरती कर मंदिर प्रांगण में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर
बजरंग लाल शर्मा, सियाराम शर्मा, जीत सिंह यादव, दुलीचंद मान, मैथिली शरण बंसल, मनोज अग्रवाल, संतोष मीणा, रघुवीर मीणा, विनोद शर्मा, सुरेश चंद मीणा, हरिराम गुर्जर, हरदान पायला, महेश गुर्जर, दीपक मीणा, कैलाश गुप्ता, रामकुंवार गुर्जर, सचिन मीणा, बलबीर गुर्जर, मनीष मीणा, जिलेंद्र पायला, सोनू लाडला, राजेश स्वाईका, विनोद जोशी, विश्वनाथ सोनी, अमित यादव, विक्रांत शर्मा, गिरिराज नायक, रामानंद अग्रवाल, महेश गुप्ता, मनोज चौधरी, विजय सोनी, अशोक शर्मा, अमर सिंह कुमावत, पप्पू शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।