अलवर (मनीष अरोडा़): राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नवाचार। मालाखेड़ा पंचायत समिति के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद को मिठाई का डिब्बा मिला है। इस बार होली के त्योहार पर दिखाई दे रहा है, प्रदेश के सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य को इस बार उन्होंने पांच प्रकार के गुलाल, तीन प्रकार की मिठाई और एक होली की शुभकामना से प्रिंटेड कार्ड भिजवाया है। सभी से यह अपील भी की है कि प्रदेश में होली का त्योहार प्यार, प्रेम व भाईचारे से पूरे क्षेत्र में मनाईये।
पानी बचाते हुए अबीर, गुलाल और फूलों से होली खेले, जिससे किसी प्रकार का शरीर व चेहरे को नुकसान भी नहीं हो। इस बाबत मालाखेड़ा पंचायत समिति के सरपंचों में खुशी की लहर है और उनको यह डिब्बा विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाया है। सरपंच राजेंद्र कसाना ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश भर में पंच सरपंचों को होली पर शुभकामनाएं मिठाई के साथ प्रेषित कर एक नवाचार किया है, जो कि काबिले तारीफ है। ऐसे ही मालाखेड़ा क्षेत्र में भी पंच प्रतिनिधियों, जिला पार्षदों को मुख्यमंत्री की तरफ से होली शुभकामना प्राप्त हुई। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के चुने गए जनप्रतिनिधि सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद को नई परिपाटी मुख्यमंत्री भजनbलाल ने शुरू की है। इससे अच्छा मैसेज क्षेत्र में जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से जनप्रतिनिधियों को होली की राम-राम की गई है, साथ ही मिष्ठान का डिब्बा भेजा है। वहीं सरपंच संघ के अशोक यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा होली की शुभकामना देने की पहल निश्चयी ही एक सकारात्मक कदम है, जो कि पहली बार प्रदेश के अंदर किया गया है।