जयपुर: राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड का दूसरी बार निर्वाचित होने पर मेवाड़ी माला, साफा व उपर्णा ओढ़ाकर और सांवरिया सेठ तस्वीर भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर 28 मार्च से होने वाले मां कर्मा बाई जयंती समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहू समाज के गणमान्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू राजेंद्र मोदी, प्रदेश महामंत्री आत्माराम लाईवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू फुलेरा, भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, एडवोकेट राजस्थान प्रदेश महिला अध्यक्ष अनुपमा मोदी, मीना चौहान, मीना साहू, समाजसेवी श्याम सुंदर दिलीवाल, फिल्म जगत के गणेश साहू, अध्यक्ष प्रेम किशोर सुजेडीया, हरि नारायण झालीवाल, अनिल दिलीवाल अन्य सभी गणमान्य समाज बंधु मौजूद मौजूद रहे।
3/related/default