बहरोड़: मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बहरोड़ द्वारा ग्राम निम्भोर निवासी एक दिव्यांग दंपत्ति की पुत्री के विवाह के लिए जरूरत का सामान एवं सहयोग राशि इकट्ठा की गई।
मंथन सचिव डॉ.सविता गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए गई कैंपेन से दानदाताओं द्वारा दी गई कुल राशि ₹23000 (तेईस हजार रुपए) नगद, 57 साड़ियां, 5 सूट, 6 पेंट शर्ट, 12गिफ्ट आइटम, चांदी की चुटकी, छल्ला, मिक्सर ग्राइंडर, कंबल, बेडशीट, चूड़े, मेकअप किट, शॉल इत्यादि इकट्ठा हुए, जिसे बुधवार को परिवारजन को सौंप दिया गया। कार्यक्रम में प्रेरक नीलम यादव, मंथन उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार यादव, राजेश यादव, अंकित सेन आदि उपस्थित रहे।