ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गृह राज्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): शनिवार को प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के कोटपूतली आगमन पर कस्बे के डाबला रोड़ पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने जोधपुरा संघर्ष समिति धरनार्थियों ने झण्डा बैनर लेकर करीब दो घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर गृह राज्यमंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया। धरनार्थियों ने प्लांट से उडऩे वाली सीमेंट धूल से होने वाली परेशानियों और पुनर्वास की मांग रखी। महिलाओं ने बताया कि घर की छतों तक सीमेंट जम रही है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। 

*खनन माफियाओं को बेदखल करने की मांग*

सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास की अगुवाई में खड़ब गांव की मंदिर भूमि से अवैध खनन हटवाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने आरोप लगाया कि खनन माफिया ने जबरन अतिक्रमण कर रखा है और प्रशासन कार्यवाही के बजाय बहानेबाजी कर रहा है। जिला कलक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को अनेक ज्ञापन देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म व विधायक हंसराज पटेल ने आश्वासन दिया कि मंदिर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराया जायेगा। लोगों ने मांग रखी कि मंदिर भूमि को गौशाला के लिये सुपुर्द किया जायें। ताकि गौमाता के संरक्षण में इसका उपयोग हो सके। इस मौके पर संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, सचिव कैलाश यादव, लीलाराम यादव, भूपसिंह धानका, हजारी लाल सोरल, सुबेसिंह मीणा, रामस्वरूप मीणा, हरिराम यादव, अजय योगी, रामनिवास अध्यापक, रामनिवास योगी, दिनेश यादव समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मोहनपुरा के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को लगातार 821वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!