झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर प्रांगण में 47वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में मिटिंग हुई। जिसमें 30 मार्च प्रथम नवरात्र से पूर्णिमा 12 अप्रैल तक श्री रामचरितमानस के अखण्ड पाठ उत्तर प्रदेश के विद्वान पंडितों द्वारा एवं 11 अप्रेल रात्री में नरेंद्र जी चौमाल (नारु की पार्टी) द्वारा भव्य जागरण तथा 12 अप्रेल को बालाजी महाराज का अलोकिक श्रृंगार, छप्पन भोग एक सतरंगी मेला तथा रात्री में स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया। मिटिंग में प्रमोद महमिया, कृष्ण गोपाल हलवाई, प्रमोद टीबड़ा, महेन्द्र राणासरिया, शम्भू पुरोहित, गोपीराम पुरोहित, शम्भू वर्मा, महेंद्र शर्मा ढाणी वाले, अनिल बाक्याण, पवन शर्मा टाईपिस्ट, मनोज शर्मा, ऋषिकेश पुराहित एवं विनय रुंगटा उपस्थित थे।
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर संपन्न होंगे विभिन्न कार्यक्रम
By -
March 27, 2025
0
Tags: