झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चुना का चौक रानी सती रोड स्थित लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा संचालित तुलस्यान परिवार द्वारा प्रदत्त भीखा वाला कुंवा की गुण पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए डॉक्टर जैसी जैन स्मृति पार्क के सभी पिलर्स पर पेंटिंग, बाउंड्री वॉल के रंग का कार्य स्व.डॉक्टर जैसी जैन की सुपुत्री श्रीमती रेणु सोगानी के सौजन्य से संयोजक एमजेएफ लाॅयन डॉ.डीएन तुलस्यान के संयोजन में करवाया गया है।
जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत एवं सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने बताया कि श्रीमती रेणु सोगानी परिवार ने उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त डॉक्टर जैसी जैन स्मृति पार्क में फूल पौधों को विकसित करने का कार्य करवाये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की है।
लायंस क्लब झुंझुनू की ओर से सोगानी परिवार का इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार धन्यवाद प्रकट किया गया है।