अलवर (मनीष अरोडा़): सांसद राम प्रसाद सुमन के द्वारा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर देशभर में हिंदू संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कडी में अलवर में भी विभिन्न संगठनों ने समाजवादी पार्टी के सांसद की बाजार में अर्थी निकालकर पुतला फूंका। हिंदू संगठनों ने सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा देशभक्त शौर्य के साक्षात् महान योद्धाओं ने भारत वर्ष की अखंडता को प्रतिबद्ध शक्तिशाली शासक महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए, उन्हें गद्दार कहा जाना न केवल हिंदू समाज बल्कि समस्त देशभक्त जनता को लज्जित एवं अपमानित करने वाला कृत्य है। हिन्दू संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हुए तत्काल सांसद पद से बर्खास्त किया जाकर संसद से बहिष्कृत किया जाने की मांग की है। साथ ही ऐसे सांसद को संसद में आने का हक समाप्त किया जाए। महाराणा सांगा के जीवन से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्य जो यह सिद्ध करते हैं कि महाराणा सांगा एक शूरवीर योद्धा थे, जिन्होंने कभी आक्रमणकारी लुटेरों के सामने सिर नहीं झुकाया, समझौता करना तो दूर की बात है। राणा सांगा 16वीं सदी के सबसे शक्तिशाली शासक थे और इसी कारण इतिहास में उनकी गिनती महानायक तथा वीर के रूप में की जाती है। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में अलवर जिले के होप सर्कस पर समस्त हिंदू संगठनो ने एकत्रित होकर सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति से मांग की गई की तत्काल प्रभाव से ऐसे देशद्रोहियों को संसद से बहिष्कृत किया जाए। इन्हें जो उचित सजा हो सके, सजा दी जाए, सैकड़ो की संख्या में इस अवसर पर धरना प्रदर्शन किया गया। सपा सांसद की अर्थी की बाजार में यात्रा निकालकर, दाह संस्कार कर जूतों में विसर्जन किया और नारेबाजी की गई, जय श्रीराम के नारे लगाए गए। सभा में जिला महामंत्री विजेन्द्र कुमार, नवल किशोर सह मंत्री और सुभाष अग्रवाल, निर्मल सुरा राष्ट्रीय सचिव हिन्दू वाहिनी संगठन आदि ने सम्बोधित किया।
महाराणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा की गई टिप्पणी पर हिंदू संगठनों ने जताया एतराज
By -
March 26, 2025
0
Tags: